¡Sorpréndeme!

UP की IPS Anukruti Sharma ने Swades फिल्म की तरह बुज़ुर्ग महिला के पहुंचाई बिजली | Bulandshahr Police

2023-06-27 183 Dailymotion

यूपी पुलिस हर मुसीबत में आपके साथ है, जिसका उदाहरण बुलंदशहर में देखने को मिला। जिले के गांव खेड़ी के रहने वाली विधवा नूरजहां के घर का बिजली कनेक्शन कट दिया गया था। बिल जमा करने के लिए बुजुर्ग के पास पैसे भी नहीं थे। जैसे ही इसकी जानकारी एएसपी अनुकृति शर्मा को हुई तो वो पुलिस टीम और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बुजुर्ग की झोपड़ी में पहुंच गईं। उन्होंने खुद अपनी जेब से पैसे देकर बिजली का बिल भरा। साथ ही बिजली कनेक्शन जोड़ दिया गया। यही नहीं बुजुर्ग को एक पंखा भी भेंट किया गया। फिर से घर में रोशनी होते ही बेबस बुजुर्ग तुरंत मुस्कुराकर एएसपी के साथ सभी को आशीर्वाद देने लगीं।

#UPPolice #Bulandshahr #IPS #UttarPradeshPolice #AnukritiSharma #Swades #UttarPradesh #BulandshahrPolice #HWNews